indiakibatt.co.in

business idea in hindi lapinoz pizza के मालिक सनम कपूर ने आख़िर कैसे एक छोटी सी नौकरी से करोड़ो का कारोबार खड़ा किया

business idea in hindi lapinoz pizza के मालिक सनम कपूर जो HCL आईटी कंपनी में Job करते हैं Job करने के दौरान उनके दिमाग में एक आइडिया आया क्यू ना मैं खुद का अपना business करु job करने के दौरान सनम कपूर हर दिन अपने बिजनेस के लिए टाइम निकालते थे sanam kapoor की दिलचस्पी Food business में जादा थी

business idea in hindi

आख़िर कहां से शुरू हुई sanam kapoor की कहानी शुरुआत

business idea in hindi में sanam kapoor की कहानी 2011 में चंडीगढ़ में हुई जहा इनका पहला आउटलेट खुला हम बात कर रहे हैं 2011 की जब पिज़्ज़ा एक हाई लेवल Food मना जाता था ऑर और इसका दाम इतना ज्यादा था कि आम आदमी के बस की बात नहीं थी ये सभी जगह नहीं मिलता था चंडीगढ़ में इनोने एक छोटी सी दुकान से लेके अपना बिजनेस सुरू किया सुरुवात में सनम कपूर ने अपना सारा काम खुद करते हुए बिजनेस की खास बात यही होती है कि सुरुवात में बहुत सारा प्रयास लगाना पड़ता है पर जैसे जैसे इनको अपने बिज़नस में ग्रोथ दिखी ये काम करते रहे

मार्केट में डोमिनोज़ dominos और पिज़्ज़ा हट pizza hut के होते हुए भी कैसे sanam kapoor अपने आप को adjust एडजस्ट किया

business idea in hindi में हम बात करेंगे अगर आपकी रुचि बिजनेस के लिए है तो 3 Steps में आपको जरूर फॉलो करना चाहिए (1 ) अगर आप किसी भी बिजनेस की शुरूआत कर रहे हैं तो आपका Product या तो पहला Product Market में होना चाहिए (2) या तो ऐसा Product होना चाहिए जो Market में सबसे Best Product हो (3) या तो आपका प्रोडक्ट सबसे Unique अनोखा होना चाहिए, इसका मतलब यह है कि आपके प्रोडक्ट के जैसा Unique Product Market में होना ही नहीं चाहिए ,आपके Products लोगो की Problems समस्याओं का समाधान करने वाला होना चाहिए

business idea in hindi तो चलिए हम बात करते हैं कैसे sanam kapoor ne सभी Market गैप को देखकर अपना बिजनेस बनाया हलांकि आसान नहीं था क्योंकि जिस बिजनेस में वह घुसने वाले थे वहां पहले से ही डोमिनोज और पिज्जा हट का 60% Market पर कब्जा था sanam kapoor ने सोचा कि मुझको इनसे कुछ अनोखा अलग और बेहतर करना होगा

अपने उत्पाद (Product) को सबसे अलग रखा

sanam kapoor ने नया देखा कि हमारे इंडिया में विदेशी फ्लेवर ज्यादा लोग खा रहे हैं मार्केट कैप को देखते हुए सनम कपूर ने पिज्जा का साइज बड़ा किया और इंडियन फ्लेवर को उसमें डाला इनहोन पिज़्ज़ा के रूप में देसी इंडियन तड़का लगाया और कुछ ही दिनों बाद इनका चंडीगढ़ में एक स्टोर लाभदायक होने लगा इसके साथ-साथ इन्होनें मोहाली में एक नया स्टोर खोला इनके पिज्ज़ा में खास बात यह थी कि साइज में बड़ा और कीमत में कम कीमत थी ताकि आम आदमी भी आसान से खा सके

सनम कपूर जी का अगला कदम
सन 2013

business idea in hindi (बिजनेस आइडिया इन हिंदी) में हम बात करेंगे कि sanam kapoor का अगला कदम क्या रहा उनको अपने बिजनेस को बढ़ाने में कौन सा अगला कदम उठाए जो उनके बिजनेस में ग्रोथ ला सके
sanam kapoor ने अपना एक बेहतरीन प्रोडक्ट बनाया अब उनको ग्रोथ की जरूरत थी sanam kapoor ने अपने Product ko प्रोडक्ट का फ्रेंचाइजी मॉडल तैयार किया business idea in hindi मैं आगे हम बात करेंगे की फ्रेंचाइजी मॉडल आखिर क्या होता है और कैसे मॉडल का उपयोग करके बिजनेस को कैसे बढ़ाया जा सकता है

business idea in hindi में हम बात करेंगे Franchise model फ्रेंचाइजी मॉडल क्या होता है

business idea in hindi Franchise model फ्रैंचाइज़ मॉडल में आप अपने Product or Brand उत्पाद या ब्रांड का उपयोग करने का अधिकार किसी दूसरे को देते हो फ्रेंचाइजी मॉडल Franchise model लेने वाला आपके बिजनेस को अपने हिसाब से करता है और कहां जाएं तो बिजनेस में ग्रोथ Growth लाने के लिए Franchise model फ्रेंचाइजी मॉडल सबसे अच्छा मॉडल माना जाता है


फ्रेंचाइजी मॉडल Franchise model ज्यादातार Food फूड बिजनेस Business में देखा जाता है आज के दौर में सभी तरह के Business बिजनेस में फ्रेंचाइजी मॉडल Franchise model को Add ऐड किया जा रहा है

business idea in hindi में हम बात करेंगे फ्रेंचाइजी मॉडल देने के फायदे
(1) Rapid Expansion

यदि आप कोई दुकान खुद खोलते हो अलग अलग शहर में जाकर तो सभी टीम को मैनेज करना है, सभी दुकानों को मैनेज करना है, ये सब आपके बस में नहीं है लेकिन फ्रैंचाइज़ी मॉडल इसको बहुत सरल बना देता है फ्रैंचाइज़ी मॉडल में आप 1 महीने में 10 या 50 फ्रैंचाइज़ी दे हो सकते हैं
आपका खर्चा बहुत कम हो जाता है जिसे हम Rapid Expansion कहते हैं

(2) local market ki knowledge स्थानीय बाज़ार की जानकारी

जब आप फ्रेंचाइजी मॉडल Franchise model देते हो तो आप जीते देते हो,उन्हें अपने क्षेत्र का पूरा ज्ञान होता है

(3) Low Cost कम लगत

जब आप फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए माल तैयार करते हैं तो ज्यादा माल तैयार होने के कारण कम लागत में ही हो जाता है और आपका Brand दुनिया के कोने कोने में फेल हो जाता है

जबकी इनका फ्रैंचाइज़ी देने का तारिका कुछ अलग था इन्होनें हर क्षेत्र के स्थानीय व्यक्ति को अपना फ्रेंचाइजी मॉडल देने का सोचा सभी फ्रेंचाइजी मॉडल को इन्होनें थोड़ा सा सरल कर दिया इनकी पहली फ्रेंचाइजी 2013 में थी और 2015 आते-आते 50 फ्रेंचाइजी इन्होनें दे डाली 2017 में इनकी 100 फ्रेंचाइजी पूरी हुई 2019 में 200 फ्रेंचाइजी पूरी हुई साथ ही उन्होंने 2021 में 300 और 2023 में 600 फ्रेंचाइज़ी को कंप्लीट किया business idea in hindi में अगर आपको कुछ नया सीखने को मिला है तो ऐप अपने विचार कमेंट्स में शेयर कर सकते हैं topic in english lapinoz pizza





Exit mobile version